बड़ी सादड़ी MODAL स्कूल के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई सीबीएसई वेस्ट जोन चेस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बाद बड़ी सादड़ी मॉडल स्कूल के 7 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए हुआ था तथा वे विद्यार्थी औरंगाबाद खेलने गए थे उनमें से 4 विद्यार्थियों श्री अंशुल बांगड़ सुश्री परिधि कंटालिया सुश्री विधि एवं सुश्री अनुष्का भंडारी का चयन एशियाई स्कूल खेलों के लिए हो गया है वे जून महीने में श्रीलंका में आयोजित एशियाई स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
बधाई बधाई बधाई
मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य सम्पूर्ण गुरुजन व विद्यार्थी ।
1 दिसम्बर 2019 का दिन बड़ीसादड़ी के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा यूंही नही लिखा जारहा है।यह परिणाम है एक जज्बाती व्यक्तित्व और स्कूल में जीवटता से पुरी लगन और निष्ठा के साथ समर्पण का कि देश की आजादी के 70 वर्षों में पहली बार बड़ीसादड़ी नगरपालिका क्षेत्र के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे ये श्रीलंका जाकर जून 2020 में प्रदर्शन करेंगे।इस उपलब्धि पर जितना गर्व किया जाय वह कम है।बरसों पूर्व बोहेड़ा के युवराज लक्ष्मण सिंह शक्तावत क्रिकेट में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की टीम के कप्तान बनकर इंग्लैंड आस्ट्रेलिया गए या फिर यह सूर्य एक बार पुनः उदय हुआ है जिसमे भी बोहेड़ा की दो बेटियां विधि जैन और अनुष्का भंडारी ओर बड़ीसादड़ी के बेटे अंशुल बांगड़ बेटी परिधि कंठालिया ने औरंगाबाद में रविवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतर राष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष के प्रतिनिधित्व करने के लिये शतरंज के दिमागी खेल में धुरंधरों को मात देदी।यहां प्रधानाचार्य आदर्श पालीवाल जैसे समर्पित ओर कर्मठ नेतृत्वकर्ता ओर वैसे ही उनकी टीम के सरकारी व संविदा गुरुजन के साथ ही कोच कमलेश चौधरी को सम्मनित किया जाना चाहिए ।एक बार पुनः बड़ीसादड़ी का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई अभिनंदन