Friday, 29 March 2019

EVM से कैसे करें वोट

भारत में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव 2019की रणभेरी भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता की घोषणा के साथ ही बज चूकी हैं।
ऐसे में आने वाले समय में अलग राज्यों में अलग  अलग समय पर चुनाव होंगे। ऐसे में एक मतदान जो प्रथम बार मतदान करने जा रहा है। वह ईवीएम मशीन से कैसे वोट करें।
सर्वप्रथम यंहा यह जानकारी आवश्यक है। कि भारत निर्वाचन आयोग 2019के चुनाव में M3 type की मशीनों का प्रयोग कर रहा है। तथा इस चुनाव में पहली बार सम्पूर्ण भारत में VVPATमशीनों का प्रयोग किया जा रहा हैं। जो आपके द्वारा दिए मत को सही व्यक्ति या सही पार्टी को दिया गया या नहीं को छपने वाली पर्ची को आप सात सैकेंड तक देख सकेंगे।
ईवीएम मशीन अर्थात इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोट डालने के लिए प्रत्याशी व पार्टी के चिन्ह के सामने वाले बटन को दबाएं। आपका वोट संबंधित व्यक्ति को चला जाएगा।
वीवीपीएटी मशीन आपके मत को कुछ देर के लिए प्रर्दशित करेंगी।

2019के चुनाव में बीएओ द्वारा बांटी गई वोटर स्लिप के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत 11दस्तावेज आपको प्रस्तुत करना होगा।
आधार कार्ड
मनरेगा जाब कार्ड
बैंक डायरी
पैन कार्ड
अन्य पहचान पत्र जो किसी प्रमाणित संस्था द्वारा जारी किया गया हो।

No comments:

Post a Comment

किसानों के लिए निराशा का कारण बनती बड़ी सादड़ी धान मंडी

बड़ी सादड़ी धान मंडी कहने में तो किसानों के क्रय विक्रय का सहकारी केन्द्र है। लेकिन यदि आप इस मंडी का एक बार भ्रमण करलेगें। तो निश्चित रूप...