Tuesday, 9 April 2019

स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल बड़ीसादड़ी

राजस्थान सरकार के सपनें के सपनों को साकार करता बड़ीसादड़ी का यह विद्यालय अपने आप में अनूठा हैं ।
 राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इन विद्यालयों में अग्रेंजी माध्यम में शिक्षा प्रदान की जाती हैं।
भारत  के बड़े बड़े शहरों में संचालित कावेंट विद्यालय में जिस प्रकार की शिक्षा प्रदान की जाती हैं। ठीक उसी प्रकार की शिक्षा छोटे गांवों एंव पिछड़े हुए इलाकों की प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मिले इस हेतु 2014-2015 से राजस्थान सरकार द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त  इन विद्यालयों की स्थापना की गई हैं। इन विद्यालयों मेंं प्रत्येक मूलभूत सुविधाओं के विकास में राज्य सरकार द्वारा कोई कोर कसर नहीं रखी गई हैं।
बडीसादडी स्थित स्वामी विवेकानंद माडल विद्यालय   राज्य सरकार के द्वारा सोचे गए सपनें पर खरा उतरता नजर आ रहा हैं।
इस विद्यालय में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए खेलकूद उपकरणों सहित विद्यार्थियों की सृजनात्मक को आगें लाने के लिए यंहा पर आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष विद्यार्थियों को आधुनिक विज्ञान एंव तकनीकी से जोड़ने के लिए यहाँ पर विभिन्न संस्थाओ द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्य शालाओंं का भी आयोजन किया जाता हैं।
इस विद्यालय की प्रतिभाओं की प्रंशसा स्वयं जिलाधीश महोदय द्वारा भी की जा चूकी हैं।
विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताओं एंव विभिन्न प्रकार की अन्य प्रतियोगिताओं में भी इस विद्यालय की प्रतिभाओं द्वारा अपना लोहा मनवाया जा चूका है।
इन सभी बातों के अलावा यदि इस विद्यालय के विकास में अपना समर्पण देनेवाले गुरु जनों की चर्चा अवश्य की जानी चाहिए।क्योंकि विद्यार्थियों को जीवन की नई दिशा देनेवाले शिक्षक ही होतें हैं। इस विद्यालय के मुखिया श्री आदर्श पालीवाल हर समय विद्यालय के विकास एंव विद्यार्थियों के हितों के लिए समर्पित रहते है।

इस विद्यालय के विकास में यहाँ के शिक्षकों का भी अमूल्य योगदान हैं। 
राज्य सरकार की यहयोजनाएं निश्चित रूप से अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में निवास करने वाले विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहीं है। इस विद्यालय के छात्र यहाँ से शिक्षा ग्रहण कर देश के उच्च पदों पर आसीन होगें। 
पढ़ते रहिए अपना बडीसादडी


1 comment:

  1. Prakash gadri ऐडमिशन लेना हे

    ReplyDelete

किसानों के लिए निराशा का कारण बनती बड़ी सादड़ी धान मंडी

बड़ी सादड़ी धान मंडी कहने में तो किसानों के क्रय विक्रय का सहकारी केन्द्र है। लेकिन यदि आप इस मंडी का एक बार भ्रमण करलेगें। तो निश्चित रूप...