Friday, 14 June 2019

राजपूतीं आन बान व सच्चें प्रेम पर आधारित फिल्म-सूर्य प्रथा


विश्व में मेवाड़ अपनी आन बान शान के लिए  जाना जाता हैं।
यहां के राजपूतों की गाथाएं अलग भागों में अलग अलग पत्रकार से वर्णित की जाती है।
सिर काट दे दियो क्षत्राणि जैसी पंक्तियां आज भी हमारे जहान में गूंजती रहती है।
ठीक इसी प्रकार के सच्चे प्रेम एवं राजपूती आन-बान शान व वचन निभाने की परंपरा को लेकर लेकसिटी उदयपुर में सूर्यप्रथा फिल्म की शूटिंग चल रही है।
*उदयपुर में बन रही राजपूती कल्चर पर आधारित एक कलेक्टर की सबसे अनोखी फ़िल्म "सूर्यप्रथा"*

 मेवाड़ की आन बान और शान कहे जाने वाले राजपूती कल्चर पर इन दिनों उदयपुर एवम चित्तौड़गढ़ की विभिन्न जगहों पर मेवाड़ के वचन निभाने की परंपरा, पवित्र प्रेम एवम इतिहास की सबसे अनोखी फ़िल्म सूर्यप्रथा की शूटिंग चल रही है ।
फ़िल्म निदेशक कृष्णार्जुन पार्थभक्ति ने बताया कि ये फ़िल्म आज की पीढ़ियों को प्रेरणा देने, सच्चे प्यार की अहमियत बताने के लिए एवम शिक्षा का महत्व बताने के लिए बनाई जा रही है । इस फ़िल्म का प्रमुख उद्देश्य जैसे श्रीराम ने वनवास में रहकर पिता को दिया वचन निभाया, महाराणा प्रताप ने पातलो में खाना खाकर मातृभूमि को दिया वचन निभाया, ठीक वैसे ही कैसे एक सामान्य परिवार का लड़का और लड़की अपना वचन निभाते है और   मेवाड़ के वचन निभाने की परंपरा को जिंदा रखते है । सूर्यप्रथा फ़िल्म में एक रजपूती परिवेश में पली बढ़ी लड़की के कलेक्टर बनने तक कि कहानी को दर्शाया गया है । फ़िल्म में मेवाड़ की कई प्रतिभाओ को भी मौका दिया गया है । यह फ़िल्म 15 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी ।
उक्त फिल्म की शूटिंग उदयपुर चित्तौड़गढ़ बेंगू मेनार सहित कई अन्य स्थानों पर की गई है। इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। जो अपने आप में अलग  हैं। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा।
इस फिल्म में लीड रोल में उदयपुर की जाह्नवी और सूर्यो के रूप में भावेश नागदा नजर आएंगे। 
इस फिल्म  को बनाने में फिल्म के निर्देशक कृष्णा अर्जून पार्थ भक्ति  ने कठीन मेहनत की है। 
तथा उनका मानना है। कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी। 
पढ़ते रहिए अपना बड़ी सादड़ी

No comments:

Post a Comment

किसानों के लिए निराशा का कारण बनती बड़ी सादड़ी धान मंडी

बड़ी सादड़ी धान मंडी कहने में तो किसानों के क्रय विक्रय का सहकारी केन्द्र है। लेकिन यदि आप इस मंडी का एक बार भ्रमण करलेगें। तो निश्चित रूप...