Sunday, 9 June 2019

एक शाम पिपलिया भैरू के नाम -भव्य भजन संध्या जयसिंह पुरा

बड़ी सादड़ी शहर के निकटवर्ती गांव जयसिंह पुरा में स्थित पिपलिया भैरू के मंदिर पर एक शाम पिपलिया भैरू के नाम भजन संध्या का आयोजन श्री  देवनारायण धाकड़ श्री कमलेश धाकड़ श्री वृद्धि चंद जी धाकड़ की और से किया गया।
इस भव्य भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति डीजे किंग श्रीगोकुल जीशर्मा ,श्री सूरज जी चौबीसा ,श्री बबलू राजस्थानी द्वारा दी गई।
उक्त भजन संध्या में अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा भजनों की प्रस्तुति का आनंद उठाया ।
इस भजन संध्या में  स्थानीय सांसद श्री मान सीपी जोशी ने भी शिरकत की। जिनका गांव के नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। तथा इस अवसर सासंद महोदय ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अन्य गणमान्य अतिथियों का उपारणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस भजन संध्या का लाभ उठाने के लिए बढ़ी संख्या में मातृ शक्ति निकटवर्ती गांवों से भी उपस्थित हुईं।  इस कार्यक्रम के दौरान गोकुल शर्मा द्वारा भैरूजी के चरणों में अनेक भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिस पर युवाओं द्वारा जमकर नृत्य किया गया।
भजनों की प्रस्तुति के दौरान ड्रोन द्वारा प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई । 
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम केसुंदर नजारों को कैमरे में कैद करने का काम स्टार सेलिब्रेशन निंबाहेड़ा द्वारा किया गया। 
गोकुल शर्मा ने प्राचीन समय में गाते जाने वाले गीतों एवं बदलते जमाने के हिसाब से गाए जाने गीतों के बारे में भी बताया गया।इस भजन संध्या के दौरान जयपुर से आए एक कलाकार द्वारा मटकी नृत्य की प्रस्तुति भी भजन के साथ में दी गई। 
देर रात तक चलने वाली इस भजन संध्या में लोग जमें रहें तथा गोकुल शर्मा के भजनों का लुत्फ उठाते रहे। 
इस भजन संध्या में पधारे सभी नागरिकों का आयोजक टीम द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 
समय समय इस प्रकार की भजन संध्याओं के आयोजनों से लोगों का जुड़ाव भारतीय संस्कृति से होता है। लोग ऐसे ऐसे कलाकारों से भी परिचित होते हैं। जिनकी एक अलग पहचान होती है। जो अभी तक अनेक लोगों की जानकारी से परे थें। 
निश्चित रूप से आयोजक टीम इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए धन्यवाद की पात्र है। पेश है। इस भजन संध्या की कुछ तस्वीरें
पढ़ते रहिए अपना बड़ी सादड़ी


No comments:

Post a Comment

किसानों के लिए निराशा का कारण बनती बड़ी सादड़ी धान मंडी

बड़ी सादड़ी धान मंडी कहने में तो किसानों के क्रय विक्रय का सहकारी केन्द्र है। लेकिन यदि आप इस मंडी का एक बार भ्रमण करलेगें। तो निश्चित रूप...