डाक्टरों को ईश्वर का दूसरा प्रतिरूप माना जाता है। कहां जाता है कि चिकित्सक ईश्वर का ही दूसरा रूप है।
यह सच भी है। बड़ी सादड़ी सीएचसी पर कार्यरत डॉ.राजीव मंगल बड़ी सादड़ी की जनता के लिए ईश्वर का ही दूसरा प्रतिरूप साबित हो रहें हैं। केवल बड़ी सादड़ी ही नहीं आसपास के धरियावद छोटीसादड़ी कानोड़ तक के मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए एक ईश्वरीय दूत साबित हो रहे हैं।
राजीव मंगल अपने सौम्य स्वभाव के कारण बड़ी सादड़ी की जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं।
कहां जाता है कि मरीज का आधा दर्द डाक्टर के सुकुन युक्त व्यवहार से कम हो जाता है। ठीक वैसे ही राजीव मंगल भी प्रत्येक मरीज के साथ इसी प्रकार का मृदुल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं।
कितनी ही भीड़ क्यों ना हो लेकिन उनके स्वभाव से कभी भी गुस्सा नहीं झलकता है।
रात के जिस भी समय मरीज तकलीफ में हो अपनी स्कूटी लिए अस्पताल में पहुंच जाते हैं।
कुछ लोगों ने बताया कि लोग उनकी स्कूटी की आवाज से ही पहचान लेते हैं।कि राजीव मंगल आ चूके हैं।
24घंटे किसी भी समय आप इस देवता से अपने बच्चों का इलाज करवा सकते हैं।
राजीव मंगल स्त्री एंव प्रसूता रोग विशेषज्ञ होनें के कारण यहां कि गर्भवती महिलाओं को कहीं पर भी भटकना नहीं पड़ता है। उन्हें हर प्रकार से राहत देने का काम राजीव मंगल करतें हैं। राजीव मंगल अभी तक जटिल आपरेशन एंव सर्प दंश से एक युवती को बचाने के मामले में चर्चा में रह चूके हैं।
Super sixsenth and better tritment gyanic specialist
ReplyDeleteJai ho
ReplyDeletemobail nabar chahiye
ReplyDeleteSir no
ReplyDeleteBilkul sahi doctor Sahab he
ReplyDeleteLekin inki team me kuch ek aad log hab rajeev ji nahi hote tab bahut gali galoch karke gussa karte hw
ReplyDelete8000574114
ReplyDeleteVery nice mangal saab
ReplyDelete