![]() |
स्वच्छता दूत दीपक प्रजापत स्वचछभारत-श्रेष्ठ भारत |
स्वच्छता को सेवा का दर्जा प्राप्त है। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी स्वच्छता को बहुत अधिक महत्व दिया करतें थें। वे स्वंय सफाई करते थें। महात्मा गांधी के इसी प्रेरणादायक काम से प्रभावित होकर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2अक्टूबंर 2014को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन को आरम्भ किया गया था।
उन्होंने समस्त भारत के चर्चित हस्तियों एंव आम नागरिकों से इस पुनित काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री के इसी स्वच्छ भारत मिशन से प्रभावित होकर बड़ी सादड़ी के एक नवयुवक ने बड़ी सादड़ी के मशहूर तालाब सूर्य सागर के घाटों की सफाई करने का बीड़ा उठाया है।
दीपक प्रजापत प्रत्येक रविवार को सूर्य सागर तालाब के घाटों की सफाई करते हैं।
इस काम को कर वे बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि इस काम को कर वे एक आम नागरिक कि तरह राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं।
दीपक प्रजापत का मानना है। कि प्रत्येक व्यक्ति सीमा पर जाकर लड़कर ही अपनी देश भक्ति साबित नहीं कर सकता है।
यदि हम छोटे-छोटे काम करना शुरू कर दें। तो यही सच्ची राष्ट्र सेवा होगी।
यदि कहीं बिजली का बल्ब दिन में जल रहा हो। उसे बंद कर खुले नल सेबहते हुए पानी को रोककर एवं अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखकर हम सच्चे देशभक्त साबित हो सकतें हैं।
हम सभी मिलकर भी भारत वर्ष को स्वच्छ बनाने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। हम सिर्फ दीपक प्रजापत की तरह देश सेवा विस्तार स्वच्छता का जज्बा रखने वाले युवा साथियों से प्रेरणा लेनी होगी।
तभी हम अपने देश की एक सुंदर तस्वीर भारत वर्ष के सामने रख सकेंगे।
आइए हम सब मिलकर भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।
जय हिन्द जय भारत वन्देमातरम
पढ़िए अपना बड़ी सादड़ी
No comments:
Post a Comment